0
Now view it in your language
Home  ›  Big News

भारत को बड़ा निवेश झटका! FPIs ने 12 दिनों में निकाले ₹17,955 करोड़, शेयर बाजार में बढ़ी चिंता

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार को दिसंबर के शुरुआती दिनों में बड़ा झटका लगा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने महज 12 दिनों के भीतर भारतीय बाजार से ₹17,955 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। इस भारी बिकवाली से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है और बाजार में दबाव साफ नजर आ रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर महीने में भी FPIs ने ₹3,765 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। वहीं, साल 2025 में अब तक विदेशी निवेशक कुल मिलाकर करीब ₹1.60 लाख करोड़ रुपये भारतीय शेयर बाजार से निकाल चुके हैं। यह संकेत देता है कि वैश्विक निवेशक फिलहाल भारत से दूरी बना रहे हैं।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि रुपये में कमजोरी, अमेरिका और अन्य विदेशी बाजारों में सुरक्षित रिटर्न मिलने और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण FPIs भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। इसका सीधा असर सेंसेक्स और निफ्टी पर देखने को मिल रहा है, जहां उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है।

हालांकि, बाजार जानकारों का कहना है कि लंबी अवधि में भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी हुई है। ऐसे में घरेलू निवेशकों (DIIs) की भागीदारी बाजार को संभाल सकती है। फिलहाल निवेशकों को सतर्क रहने और सोच-समझकर निवेश करने की सलाह दी जा रही है।

👉 क्या विदेशी निवेशकों की वापसी होगी या बाजार में और गिरावट आएगी? आने वाले दिन निवेशकों के लिए बेहद अहम रहने वाले हैं।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS