अरवल में कृषि योजनाओं की विस्तृत समीक्षा, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
अरवल। जिला समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कृषि विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कृषि से जुड़े प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता, समयबद्धता और प्रभावी क्रियान्वयन अनिवार्य है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
बैठक की शुरुआत बीज वितरण प्रणाली की समीक्षा से हुई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण बीजों का वितरण पूरी तरह पारदर्शी हो और किसान समय से बीज प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर जवाबदेही तय की जाएगी।
इसके बाद धान अधिप्राप्ति की स्थिति पर चर्चा की गई। सहकारिता विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है, जिसके तहत किसानों को पैक्स के माध्यम से पंजीकरण कराने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों को इस प्रक्रिया से जोड़कर उनके हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
उर्वरक उपलब्धता को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि सभी प्रखंडों में उर्वरक उपलब्धता की नियमित निगरानी की जाए और आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि कालाबाजारी, मुनाफाखोरी या भंडारण में अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री जल्द तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही नए आवेदनों का दो दिनों के भीतर सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा।
अंत में डीएम ने कहा कि धान कटनी के तुरंत बाद किसानों को अगली फसल की बुआई के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे उत्पादन एवं लाभ दोनों में वृद्धि हो सके। उन्होंने कृषि विभाग से जागरूकता कार्यक्रम तेज करने की बात कही।
बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और डीएम ने स्पष्ट किया कि किसान हित से जुड़े कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।