अरवल में जदयू का मेगा सदस्यता अभियान, एक लाख सदस्यों का लक्ष्य तय
अरवल। बिहार की सियासत में संगठन विस्तार की दिशा में जनता दल (यूनाइटेड) ने बड़ा कदम उठाया है। अरवल जिला में जदयू के व्यापक सदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ मंगलवार को किया गया। जदयू जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अभियान को मजबूती दी।
कार्यक्रम की सबसे खास बात रही कुर्था विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक पप्पू वर्मा की मौजूदगी। अपने जोशीले संबोधन में उन्होंने कहा कि जदयू केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय की मजबूत विचारधारा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें।
जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह सदस्यता अभियान वर्ष 2025 से 2028 तक पूरे बिहार में चलाया जाएगा। अरवल जिला में सभी प्रखंडों में विशेष शिविर लगाकर चरणबद्ध तरीके से सदस्यता कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में 1 लाख नए सदस्यों को जदयू से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे कार्यकर्ताओं की मेहनत से जरूर पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा हर वर्ग को साथ लेकर चलने पर विशेष जोर दिया गया। नेताओं ने कहा कि मजबूत संगठन ही मजबूत सरकार की नींव होता है।
इस अवसर पर जदयू के कई वरिष्ठ नेता, जिला व प्रखंड अध्यक्ष, युवा, महिला और छात्र प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और एकजुटता साफ दिखाई दी, जिससे यह संकेत मिला कि आने वाले दिनों में अरवल की राजनीति में जदयू की पकड़ और मजबूत होने वाली है।