क्रीड़ा भारती व हिमालयन स्कूल अरवल के तत्वावधान में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
"क्रीड़ा भारती व हिमालयन स्कूल अरवल के तत्वावधान में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न"
अरवल। क्रीड़ा भारती के केंद्रीय कार्यक्रम के तहत हिमालयन रेसिडेंशियल स्कूल, उमैराबाद (अरवल) के खेल प्रांगण में गुरुवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत अध्यक्ष रवि रंजन, अपर जिला जज रविन्द्र कुमार, प्रांत मंत्री डॉ. रमेश कुमार, प्रांत कबड्डी प्रतियोगिता सह संयोजक राज गौरव, विद्यालय निदेशक रंजीत कुमार सिंह, प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा, विद्यालय प्रभारी आदित्य राज, उप प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार मेहता तथा स्टडी इंचार्ज रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। बालक तथा बालिका श्रेणी में अंडर-14 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
विजय परिणाम
-
अंडर-14 बालिका वर्ग
- विजेता: सोनभद्र टीम
- उपविजेता: सेंट अंटोनी इंटरनेशनल स्कूल, अरवल
-
अंडर-14 बालक वर्ग
- विजेता: हिमालयन रेसिडेंशियल स्कूल, उमैराबाद
- उपविजेता: बाल निर्माण एकेडमी
-
अंडर-19 पुरुष वर्ग
- विजेता: हिमालयन रेसिडेंशियल स्कूल, उमैराबाद
- उपविजेता: सोनभद्र टीम
अतिथियों ने दिए विचार
प्रांत मंत्री डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं कबड्डी के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2036 ओलंपिक में कबड्डी को शामिल किया जाएगा।
प्रांत अध्यक्ष रवि रंजन ने कबड्डी को सनातन संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह खेल भारतीय परंपरा को नई ऊर्जा देता है।
एडीजे रवीन्द्र कुमार ने कहा कि कबड्डी सामाजिक समरसता को मजबूत करता है।
संयोजक राज गौरव ने स्वस्थ जीवन के लिए खेल को आवश्यक बताया।
विद्यालय निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेल गतिविधियों की सराहना की।
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रभारी आदित्य राज, उप प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार मेहता, स्टडी इंचार्ज रंजीत कुमार तथा खेल शिक्षक रौशन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मुख्य रेफरी निवास कुमार और सहायक रेफरी विक्रम कुमार, गोल्डन कुमार, मुरली कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रभारी आदित्य राज एवं क्रीड़ा भारती अरवल जिला मंत्री रौशन ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।