0
Now view it in your language
Home  ›  National

सहकारिता मंत्री बनने के बाद डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी का अरवल भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत


अरवल। बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री बनने के बाद एमएलसी डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी का अरवल भाजपा जिला कार्यालय में जोरदार स्वागत-अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वागत समारोह के दौरान अरवल विधानसभा विधायक मनोज कुमार ने मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गुड्डू चंद्रवंशी ने की।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत और रीढ़ हैं। कार्यकर्ताओं के स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद से ही वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार बन चुकी है और अब बिहार में दोगुनी ताकत के साथ विकास कार्यों को गति मिलेगी।

मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने ‘जंगलराज’ की वापसी को रोककर सही फैसला लिया है और एनडीए सरकार जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरी उतरेगी। उन्होंने विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, स्वर्ण सहित सभी वर्गों को सम्मान देने का कार्य किया है। आज बिहार में अमन-चैन, सुख-शांति कायम है और गरीबों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भास्कर कुमार, पूर्व जिला महामंत्री चंद्रभूषण चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा, जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिन्हा, संजीत सिंह, विधानसभा प्रभारी राहुल वत्स, चन्दन खत्री, भरत यादव, सुधीर कुमार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS