0
Translate
Home  ›  National

अरवल: जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तीसरे दिन विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाया नवाचार, स्मार्ट तकनीक और भविष्य की झलक

अरवल जिले में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 के तीसरे दिन विज्ञान प्रदर्शनी और इनोवेशन मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीमती अंजुला शर्मा के निर्देशानुसार राजकीय अभियंता महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार की भावना और तकनीकी दक्षता का विकास करना था।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने अपने नवाचारों, वैज्ञानिक मॉडलों और आधुनिक तकनीकों से जुड़े प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में स्मार्ट वाटर पंप कंट्रोल सिस्टम, कार्बन डायऑक्साइड अवशोषण प्रणाली (CO₂ Absorption System), ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, पर्यावरण संरक्षण आधारित मॉडल, स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सहित कई आधुनिक तकनीकी उपकरण प्रमुख आकर्षण रहे।

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत इन मॉडलों ने आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। छात्र, शिक्षक, वैज्ञानिकों और आम नागरिकों ने वैज्ञानिक मॉडलों का अवलोकन कर सराहना की। जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी प्रदर्शनी में उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल ने घोषित परिणामों में प्रथम स्थान स्मार्ट वाटर पंप कंट्रोल सिस्टम को मिला, जिसे मिशन राज एवं सहराज ने तैयार किया था। दूसरा स्थान CO₂ Absorption System प्रोजेक्ट को मिला, जबकि तीसरा स्थान ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन प्रोजेक्ट को मिला।

जिला प्रशासन ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में अनुसंधान, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाएगा।

कला एवं संस्कृति विभाग ने भी कार्यक्रम की सराहना की और इसे जिले के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। विज्ञान प्रदर्शनी ने न केवल नई प्रतिभाओं को उजागर किया, बल्कि भविष्य की तकनीक की एक स्पष्ट झलक भी प्रस्तुत की।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS