0
Now view it in your language
Home  ›  Big News

नीतीश कुमार का वायरल वीडियो, मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने पर उठा बवाल


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में सीएम नीतीश कुमार सार्वजनिक मंच पर नियुक्ति पत्र देते समय एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं और विपक्ष ने इसे महिला सम्मान व धार्मिक भावनाओं से जोड़कर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह मामला सोमवार का बताया जा रहा है, जब राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष चिकित्सकों (आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी) को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान जब नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को एक-एक कर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा था, तभी महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण मंच पर पहुंचीं। नुसरत प्रवीण ने हिजाब पहन रखा था। नियुक्ति पत्र देने के बाद नीतीश कुमार ने कथित तौर पर महिला डॉक्टर से कहा, “ये क्या लगाए हो?” और उनका हिजाब हटा दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक यह घटना हो चुकी थी।

वीडियो वायरल होते ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इसे सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा करते हुए तीखा हमला बोला। RJD ने लिखा, “यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय हो चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?”

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स इसे महिला की व्यक्तिगत स्वतंत्रता और धार्मिक आस्था का अपमान बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे सीएम का अनुचित व्यवहार कह रहे हैं। फिलहाल इस मामले पर नीतीश कुमार या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो ने बिहार की राजनीति में नया तूफान जरूर खड़ा कर दिया है।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS