अरवल में राजकीय कन्या आवासीय प्लस-टू विद्यालय का डीएम ने किया गहन निरीक्षण
"अरवल में राजकीय कन्या आवासीय प्लस-टू विद्यालय का डीएम ने किया गहन निरीक्षण"
1 min read
अरवल जिले के बखोरी बिगहा गांव स्थित राजकीय अनुसूचित जाति/जनजाति कन्या आवासीय प्लस-टू उच्च विद्यालय का मंगलवार को जिला पदाधिकारी श्रीमती अमृषा बैंस ने गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के अंतर्गत किया गया, जहां विद्यालय की शैक्षणिक, आवासीय और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय भवन की स्थिति, कक्षाओं की व्यवस्था, छात्रावास की स्वच्छता, पेयजल और शौचालय की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, रसोई व भोजन व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध तथा शैक्षणिक माहौल का जायजा लिया। साथ ही शिक्षकों और कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की गई।
डीएम ने छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और सुझावों को सुना। छात्राओं ने आवासीय सुविधाओं और पढ़ाई से जुड़ी अपनी बातों को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिस पर जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेने का भरोसा दिलाया।
निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि छात्राओं के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। विद्यालय में पाई गई कमियों को जल्द से जल्द दूर करने और सभी आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन का कहना है कि ऐसे निरीक्षणों से न सिर्फ व्यवस्थाओं में सुधार होगा, बल्कि छात्राओं को बेहतर और सुरक्षित शैक्षणिक माहौल भी मिल सकेगा।