बिहार सरकार का अब शिक्षकों को तोहफा, CM नीतीश कुमार ने दूर कर दी ट्रांसफर को लेकर टेंशन

Satveer Singh
0

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों के हित में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर विभिन्न स्रोतों से सुझाव मिल रहे हैं।

सीएम ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि अंतर जिला स्थानांतरण से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाए। जिन शिक्षकों को दिक्कत है, उनसे तीन जिलों के विकल्प लिए जाएंगे और उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा। जिले के भीतर पदस्थापन की जिम्मेदारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति को सौंपी जाएगी, ताकि शिक्षकों को यथासंभव इच्छित प्रखंडों या उनके नजदीक तैनाती मिल सके।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "शिक्षक बच्चों के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए मेरा आग्रह है कि वे चिंतित न हों और बिहार में बच्चों की शिक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।"

‘वेस्ट-टू-वंडर’ थीम पार्क का शिलान्यास
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14.98 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान’ (वेस्ट-टू-वंडर थीम पार्क) का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!