अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस 2025 के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। बैठक में स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और उनकी रूपरेखा तय की गई।
डीएम ने निर्देश दिया कि जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए तथा सभी लोग अपने आसपास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ और साफ रखें। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विद्यालय स्तर पर बच्चों के साथ प्रभातफेरी का आयोजन किया जाए।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों एवं बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम और चित्रकला प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के विकास में योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही चयनित स्थलों पर पौधा रोपण भी किया जाएगा।
मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम, अरवल में दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा। वहीं विभिन्न विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक स्टॉल भी स्टेडियम परिसर में लगाए जाएंगे।
डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 20 अगस्त को आयोजित सभी कार्यक्रमों की तैयारी योजना अंतर्गत समूह बनाकर की जाए, ताकि कार्यक्रमों का संचालन सुव्यवस्थित तरीके से हो सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला नाजिर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सतवीर सिंह 
