उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, थाना अध्यक्ष समेत तीन घायल

Satveer Singh
0

समस्तीपुर। जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर पंचायत में बुधवार की रात्रि चोरी की आरोपियों पकड़ने पहुंची विभूतिपुर पुलिस पर उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया। इस घटना में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप का दाहिना हाथ टूट गया। वहीं महिला पुलिस नितू कुमारी व एएसआई सत्येंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी को ईलाज के लिए सीएससी विभूतिपुर में भर्ती कराया गया। 

जहां एएसआई सत्येंद्र कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पहुंची चार थाना की बड़ी संख्या में पुलिस ने घेराबंदी कर एक महिला एवं एक पुरुष उपद्रवियों को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ कर रही है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 22 जुलाई मंगलवार की रात्रि कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 08 निवासी जय नारायण लाल के पुत्र विकास कुमार के बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया था। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी। पीड़ित थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई थी। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुधवार की रात्रि विभूतिपुर पुलिस चोरी के आरोपियों को पकड़ने पहुंची। पुलिस को पहुंचते ही उपद्रवियों द्वारा छत पर से पथराव करना शुरू कर दिया। जिस घटना में थाना अध्यक्ष सहित एक महिला एवं एक पुरुष पुलिस जख्मी हो गये। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपद्रवियों द्वारा फायरिंग भी किया गया, लेकिन पुलिस फायरिंग की बात से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!