अरवल। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिवस अरवल जिले के प्यारे चक पंचायत के दलित टोला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर जन्मदिन की खुशियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम में महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने लालू प्रसाद यादव जी की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर संसद प्रतिनिधि श्री राजू रंजन पासवान ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और श्री लालू प्रसाद यादव को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लालू जी सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं और गरीब, दलित एवं पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित की गई और सामाजिक एकता व भाईचारे का संदेश दिया गया।