अरवल। नगर परिषद अरवल में प्याऊ और नाली निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार ने 20 मई 2025 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर परिषद प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधाओं के नाम पर बजट का दुरुपयोग हुआ। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।चंदन कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में नगर परिषद ने बैदराबाद सहित कई इलाकों में प्याऊ लगवाए थे। आज ये प्याऊ सिर्फ दिखावे के लिए खड़े हैं। गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हैं, लेकिन इन प्याऊ से पानी नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ। बजट खर्च हुआ, लेकिन सुविधा नहीं मिली।चंदन ने नाली निर्माण में भी अनियमितताओं का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई जगह नालियां अधूरी हैं। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। निर्माण में न गुणवत्ता का ध्यान रखा गया, न समय पर काम पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि यह सब भ्रष्टाचार का नतीजा है।चंदन कुमार ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी और ठेकेदार मिले हुए हैं। इसी कारण जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द जांच नहीं हुई, तो वे स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन करेंगे। इस मामले में नगर परिषद के अधिकारियों से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।