अरवल । अरवल स्थित निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री भाई जितेश सिंह जी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश परिषद सदस्य मुन्नी चंद्रवंशी जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर एक सादगीपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दोनों नेताओं का केक काटकर स्वागत किया गया और उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी जी, भाजपा कोसी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार राय जी, जिला महामंत्री संजीव कुमार शर्मा जी, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, जिला प्रवक्ता शंकर साहनी जी, करपी मंडल अध्यक्ष अखिलेश पासवान जी, भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल कुमार यादव जी, एवं मत्स्य जीवी सहयोग समिति जिला अध्यक्ष झपसी साहनी जी सहित कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने दोनों नेताओं के संगठन में किए गए योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का माहौल सौहार्द्रपूर्ण और उत्साह से भरा रहा।