अरवल जिले के प्रसादी इंग्लिश बाजार में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में आज भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और राष्ट्रीय संत श्री आशीष बापू जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। धार्मिक वातावरण से सराबोर इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
कार्यक्रम में भाजपा कोसी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी श्री सतेंद्र कुमार राय, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य श्री अजय पासवान, भाजपा जिला महामंत्री श्री जितेश कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री श्री टोनू कुमार मिश्रा, अरवल ग्रामीण मंडल महामंत्री श्री रामकुमार तिवारी एवं भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री विकास कुमार यादव उपस्थित रहे।
नेताओं ने कथा स्थल पर पहुँचकर संत आशीष बापू जी का सान्निध्य प्राप्त किया और कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य माना। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और समाज में धार्मिक चेतना जागृत करने के इस प्रयास की सराहना की।