0
News
    Translate
    Home अरवल बिहार समाचार

    अरवल जिले के करपी प्रखण्ड के तेलपा थाना क्षेत्र में अगलगी की घटना, लाखों की संपत्ति जलकर राख

    "अरवल जिले के करपी प्रखण्ड के तेलपा थाना क्षेत्र स्थित रिथित बहेलिया बिगहा ग्राम में एक भीषण अगलगी की घटना घटी।"

    0 min read

    अरवल जिले के करपी प्रखण्ड के तेलपा थाना क्षेत्र में अगलगी की घटना, लाखों की संपत्ति जलकर राख

    अरवल जिले के करपी प्रखण्ड के तेलपा थाना क्षेत्र स्थित रिथित बहेलिया बिगहा ग्राम में एक भीषण अगलगी की घटना घटी। इस घटना में कई घरों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय प्रजापति कुंमकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज प्रसाद, शैलेश कुमार पंडित, रंजय पंडित एवं अन्य संघ के पदाधिकारी पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से मिलने के लिए पहुंचे।


    पीड़ित सुनिल प्रजापति और उनकी पत्नी ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। आग की लपटें फैलने के बाद ग्रामीणों ने अग्निशामक विभाग को सूचना दी। लेकिन तब तक घर की सारी संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि घर में रखे 83 हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल, दो साइकिल, सिलाई मशीन, बेड, राशन, और कुछ जानवर भी आग में जलकर नष्ट हो गए।


    इस घटना के बाद संघ के पदाधिकारियों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर आपदा से पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने की मांग की। जिला पदाधिकारी ने पीड़ितों को राहत देने का आश्वासन देते हुए आपदा प्रभारी अरवल को मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया।

    Additional JS

    get more nice stuff
    in your inbox

    instantly by Subscribing to us. So you will get email everytime we post something new here

    video/recent