अरवल। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय में गर्मी, लू, जल संकट और अग्निकांड से निपटने के लिए समीक्षा बैठक हुई। जिले में तापमान 38 डिग्री पार कर चुका है, जिससे लू व जल संकट की आशंका बढ़ गई है।
जिलाधिकारी ने गांव-गांव में माइकिंग, संध्या चौपाल और स्कूल-आंगनबाड़ी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। पीएचईडी को मरम्मती दल की संख्या 10 से बढ़ाकर 30 करने को कहा गया। वंशी प्रखंड में वॉटर टेंडर की छोटी गाड़ी तैनात की जाएगी।
सिविल सर्जन को ORS और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पशुपालन विभाग को टीकाकरण तेज करने का आदेश दिया गया। प्रचार-प्रसार के लिए फ्लैक्स व मीडिया के उपयोग की भी योजना बनाई गई।