निषाद राज जयंती पर पटना में भव्य गोताखोर प्रतियोगिता का आयोजन, हजारों की संख्या में जुटे लोग

Satveer Singh
0

निषाद राज जयंती पर पटना में भव्य गोताखोर प्रतियोगिता का आयोजन, हजारों की संख्या में जुटे लोग

पटना। राजधानी पटना के दीघा मरीन ड्राइव पर आज निषाद राज जयंती के अवसर पर एक भव्य नावी गोताखोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बिहार के विभिन्न जिलों से आए निषाद समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया। विशेष रूप से अरवल जिले से भारी संख्या में समाज के लोग पहुंचे, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और गौरव का माहौल बना रहा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार में मंत्री एवं अरवल जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री हरि साहनी जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल जी रहे। इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी और बिहार विधानसभा के सभापति श्री नंदकिशोर यादव जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


अरवल जिले से पटना आने वाले निषाद समाज के लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। इस कार्य में भाजपा कोसी प्रमंडल के क्षेत्रीय सह प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार राय जी का विशेष योगदान रहा, जिनकी मेहनत और सेवा भावना के लिए समाज ने आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में वक्ताओं ने निषाद राज के ऐतिहासिक योगदान और समाज में उनके अद्वितीय योगदान को याद किया। गोताखोर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। विजेताओं को सम्मानित किया गया और उनके उत्साहवर्धन के लिए मंच से प्रशंसा भी की गई।


इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित किया कि निषाद समाज अपनी परंपरा, संस्कृति और इतिहास को संजोते हुए संगठन के साथ आगे बढ़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top