0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल में हिमांशु ट्रेडर्स से बड़ी चोरी, 4 अज्ञात चोरों ने 1.25 लाख का माल और नकदी उड़ाया

"अरवल। अरवल जिले के भूपत बिगहा अहियापुर स्थित हिमांशु ट्रेडर्स में बीती रात करीब 1 बजे चार अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 1 लाख 25 हजार"

अरवल में हिमांशु ट्रेडर्स से बड़ी चोरी, 4 अज्ञात चोरों ने 1.25 लाख का माल और नकदी उड़ाया

अरवल। अरवल जिले के भूपत बिगहा अहियापुर स्थित हिमांशु ट्रेडर्स में बीती रात करीब 1 बजे चार अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 1 लाख 25 हजार रुपये मूल्य का सामान और 20 हजार रुपये नकद चोरी कर लिया। यह वारदात दो घंटे तक चली और चोरों ने घटना को बड़ी ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।


दुकान मालिक विजय सिंह रात में हमेशा की तरह अपनी दुकान पर ही सो रहे थे और दुकान की सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे। चोरों ने मालगाड़ी लगाकर दुकान के छत तक पहुंच बनाई और वहां से सीढ़ियों के रास्ते नीचे उतरकर दुकान में घुस गए। अंदर घुसते ही उन्होंने विजय सिंह को थप्पड़ मारकर जगाया, बंदूक कनपटी पर रखकर चुप कराया और फिर हाथ-पैर बांधकर खाट पर कंबल ओढ़ा दिया।


इस दौरान चोरों ने दुकान की बिजली काट दी और CCTV कैमरा बंद करने के बाद उसकी हार्ड डिस्क और पूरा सिस्टम भी अपने साथ ले गए। दुकान से पेप्सी, स्प्राइट, माजा, अमूल कूल, स्ट्रिंग, आइसक्रीम सहित कई पेय पदार्थों के कार्टून चुरा लिए गए। सभी माल के बैच नंबर भी दर्ज हैं जिससे सामान की पहचान संभव है।


चोरों ने दुकान के काउंटर का लॉक तोड़कर उसमें रखे 20,000 रुपये नकद भी चुरा लिए। चोरी की पूरी घटना लगभग 2 घंटे तक चलती रही और चोर माल लोड कर मौके से फरार हो गए।


रात में ही 112 पर सूचना दी गई थी, जिसके बाद अगले दिन सुबह 10 बजे पीड़ित की ओर से अरवल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के CCTV फुटेज व चोरों के भागने के मार्ग की भी जांच की जा रही है।


अरवल में हिमांशु ट्रेडर्स से बड़ी चोरी, 4 अज्ञात चोरों ने 1.25 लाख का माल और नकदी उड़ाया


स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चिंता और आक्रोश देखा गया है। व्यापारियों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS