राजस्व विभाग से संबंधित बैठक में महाअभियान की योजना
"जिला पदाधिकारी अरवल, श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई।"
जिला पदाधिकारी अरवल, श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में 24 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक पांच प्रमुख कार्यों को महाअभियान चलाकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने निदेशित किया कि जिले में लगभग 1700 परिमार्जन के आवेदन लंबित हैं, जिन्हें शीघ्रता से निष्पादित किया जाए। इसके साथ ही, बिना लगान वाले लगभग 1500 जमाबंदी को अद्यतन कर रसीद निर्गत की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो जमाबंदी लॉक हो गई हैं और दाखिल-खारिज इत्यादि नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें अनलॉक करने के लिए कदम उठाए जाएं।
इसके अतिरिक्त, सभी सरकारी भूमि का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण करने की बात कही गई, ताकि उनकी स्थिति स्पष्ट हो सके। भूमिहीन व्यक्तियों का सर्वेक्षण कर पर्चा वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, एवं संबंधित अंचलाधिकारी उपस्थित थे, जबकि सभी राजस्व कर्मचारी और अमीन वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे।
