0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल द्वारा सेवा कार्य, होली की शुभकामनाएं

"अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), अरवल की ओर से SFS के विकाश कुमार ने सेवा बस्ती में सेवा कार्य किया।"

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल द्वारा सेवा कार्य, होली की शुभकामनाएं

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), अरवल की ओर से SFS के विकाश कुमार ने सेवा बस्ती में सेवा कार्य किया। इस दौरान उन्होंने बस्ती के लोगों के बीच जरूरतमंद भोजन कराया गया। विकाश कुमार ने यह प्रयास समुदाय के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के उद्देश्य से किया।


होली के पावन अवसर पर, विकाश कुमार ने सभी को आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हमारे समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन हमें रंगों के साथ-साथ एक-दूसरे के दिलों में प्यार और सद्भावना भी फैलानी चाहिए।


सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विकाश कुमार ने यह भी कहा कि इस त्योहार को हम एकजुट होकर मनाएं और समाज में भाईचारे का माहौल कायम करें।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS