0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार  ›  भारत

अरवल: अग्नि सुरक्षा जागरूकता के तहत 51 स्थानों पर मॉकड्रिल आयोजित

"अरवल: जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रीमती रश्मि के आदेशानुसार अरवल जिला इकाई द्वारा आज, 25 मार्च 2025 को अग्नि सुरक्षा से संबंधित मॉकड्रिल आयोजित की गई।"

अरवल: अग्नि सुरक्षा जागरूकता के तहत 51 स्थानों पर मॉकड्रिल आयोजित

अरवल: जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रीमती रश्मि के आदेशानुसार अरवल जिला इकाई द्वारा आज, 25 मार्च 2025 को अग्नि सुरक्षा से संबंधित मॉकड्रिल आयोजित की गई। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा ग्राम – पूरा कोठी, बेलखरा, दोहरा, सफलापुर, इब्राहिमपुर, खैरा डीह, मखलिलपुर सहित कुल 51 स्थानों पर मॉकड्रिल के माध्यम से लोगों को आग से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।


इस दौरान ग्राम पूरा कोठी पंचायत दक्षिणी कलेर और ग्राम दोहरा पंचायत कोड़मराई में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। वहीं, ग्राम अंगारी चक, परियारी, कोचहसा आदि में नुक्कड़ नाटक, माइकिंग और वॉल पेंटिंग के जरिए ग्रामीणों को आग से बचाव के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।


इस पहल का उद्देश्य लोगों को आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना था।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS