0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

नव नियुक्त 10 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र वितरण

"अरवल: जिले के समाहरणालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव ने 10 नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र व"

नव नियुक्त 10 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र वितरण

अरवल: जिले के समाहरणालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव ने 10 नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस नियुक्ति से राज्य की द्वितीय राज्य भाषा उर्दू का विकास, प्रचार और प्रसार में गति आएगी। साथ ही, संबंधित कार्यालयों में उर्दू भाषा में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और विभागीय कार्यक्रमों को सफल बनाने में इनकी अहम भूमिका होगी।


नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों के चेहरों पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की उर्दू भाषा के विकास और प्रचार-प्रसार के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उर्दू कर्मियों की बहाली का निर्णय उर्दू भाषा के प्रति उनके समर्थन का प्रतीक है।


कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पटना में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया।


उक्त अवसर पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी और उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों में निम्नलिखित कर्मी शामिल हैं:


1. मस्उदुर्रहमान, अनुमंडल कार्यालय अरवल

2. मो. ज्याउल्लाह अंसारी, समाहरणालय अरवल (जिला उर्दू भाषा कोषांग)

3. रूखसार प्रिं, प्रखंड कार्यालय सदर अरवल

4. मो. गुलाम मुर्तुजा, प्रखंड कार्यालय कुरथा

5. रौनक कहकशाँ, प्रखंड कार्यालय करपी

6. मो. शकील आजाद, प्रखंड कार्यालय कलेर

7. मो. ताज अली, प्रखंड कार्यालय सोनभद्र वंशी सूर्यपुर

8. हेना कौसर, अंचल कार्यालय कुरथा

9. रजिया खातुन, अंचल कार्यालय अरवल

10. रौनक जहाँ, अंचल कार्यालय कलेर

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS