अरवल। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 के निवासी लोहड़ी जी की माता के देहांत होने पर जैसे ही नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी को सूचना मिली तो तुरंत उनके घर जाकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिए अरवल नगर परिषद में किसी के यहां सुख हो या दुख साधना कुमारी उसमें शामिल होती है अरवल नगर परिषद में हर जगह विकास ही विकास नजर आएगा अरवल नगर परिषद में साधना कुमारी के द्वारा अरवल को सुंदर बनाया गया जो देखने लायक है और हर मंगलवार को अपने दफ्तर में जनता दरबार लगाकर नगर वासियों का समस्या सुनती हैं अगर किसी वार्ड में कुछ कमी हो तो तुरंत उसका निपटारा किया जाता है साधना कुमारी अरवल नगर परिषद के जनता का मसीहा कहा जाता है जो जात पात से उठ कर सभी को मदद किया करती हैं
मो बरकतुल्लाह राही