इस्लामाबाद : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भारत के संभावित हमले को लेकर चिंता बढ़ गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत एलओसी (LoC) पर किसी भी प्वाइंट से हमला कर सकता है।
इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ख्वाजा आसिफ ने कहा, "ऐसी खबरें हैं कि भारत एलओसी पर किसी भी जगह हमला कर सकता है। पाकिस्तान इसके लिए पूरी तरह तैयार है और हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।"
उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। पाकिस्तानी सरकार इस मुद्दे को वैश्विक मंचों पर उठाने की योजना बना रही है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।