![]() |
भाजपा कोसी प्रमंडल के क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय |
अरवल। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर भाजपा कोसी प्रमंडल के क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय एवं भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में श्रमिक वर्ग का योगदान अमूल्य और अविस्मरणीय है।
सत्येंद्र राय ने कहा कि हर वर्ष 01 मई को दुनियाभर में मजदूर दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य श्रमिकों को सम्मान देना और उनके अधिकारों के प्रति समाज को जागरूक करना है। यह दिन "लेबर डे", "श्रमिक दिवस" या "मई डे" के नाम से भी जाना जाता है।
सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि मजदूर समाज की रीढ़ होते हैं और उन्होंने देश की आज़ादी से लेकर राष्ट्र निर्माण तक हर मोर्चे पर अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि समाज के समग्र विकास और उन्नति में श्रमिकों की भूमिका निर्विवाद है। इतिहास गवाह है कि मजदूर वर्ग ने सदैव संघर्ष किया है और समाज के लिए अपने बलिदान दिए हैं।
भाजपा नेता अरवल के सेवक सत्येंद्र राय ने अपील की कि समाज को श्रमिकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए ताकि देश के विकास में उनका योगदान और भी सशक्त रूप में सामने आ सके।
Nice
जवाब देंहटाएं