अरवल। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस बयान जारी कर श्रमिक वर्ग के योगदान को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि मजदूरों के समर्पण, संघर्ष और परिश्रम के बिना राष्ट्र निर्माण की कल्पना अधूरी है।
सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि हर वर्ष 01 मई को पूरी दुनिया में मजदूर दिवस मनाया जाता है, ताकि श्रमिकों के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाई जा सके और उन्हें सम्मान मिल सके। यह दिन श्रमिकों की मेहनत को सलाम करने और उनके अधिकारों की रक्षा के संकल्प के रूप में मनाया जाता है। इसे लेबर डे, श्रमिक दिवस या मई डे के नाम से भी जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि मजदूर वर्ग ने सदैव समाज और राष्ट्र के लिए संघर्ष किया है। चाहे वह आजादी की लड़ाई रही हो या आजादी के बाद देश के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया — हर युग में मजदूरों की भूमिका निर्णायक रही है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि श्रमिकों के सम्मान और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए नई दिशा देने का अवसर होते हैं। समाज और सरकार दोनों को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मजदूरों को उनके अधिकार, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा पूरी तरह से प्राप्त हो।