अरवल। वैशाख मास की तृतीया तिथि को भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर बैदराबाद स्थित ठाकुरवाड़ी में श्रद्धा और उत्साह के साथ हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ठाकुरवाड़ी के महंत स्वामी श्री जगर्नाथाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।
सुबह 9 बजे से शुरू हुए पूजन कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान परशुराम जी का विशेष पूजन एवं हवन किया गया। इसके उपरांत महाआरती का आयोजन हुआ और उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। आज की पीढ़ी को उनके जीवन चरित्र से सीख लेकर दृढ़ संकल्प के साथ सामाजिक बुराइयों से दूरी बनाते हुए समाज कल्याण में योगदान देना चाहिए।
तिवारी ने कहा कि परशुराम जी ने माता-पिता की आज्ञा का पालन कर आदर्श पुत्र की मिसाल कायम की। उनकी भक्ति और तपस्या हमें यह सिखाती है कि माता-पिता के ऋण से मुक्ति पाने के लिए उनके प्रति समर्पण भाव जरूरी है।
इस अवसर पर भाजपा अरवल विधानसभा संयोजक भास्कर कुमार, जिला कोषाध्यक्ष कुन्दन पाठक, जिला मंत्री टोनू मिश्रा, जिला कार्यालय मंत्री धनंजय कुमार, भाजपा नेता विक्की दुबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में परशुराम जी के जीवन पर आधारित विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।