बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा नेताओं की रणनीति बैठक

Satveer Singh
0

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा नेताओं की रणनीति बैठक

अरवल । आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आज अरवल स्थित अतिथि गृह में संपन्न हुई। इस बैठक में कोसी प्रमंडल के सह क्षेत्रीय प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय की प्रमुख उपस्थिति रही।


बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने और चुनावी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। भाजपा के स्थानीय नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया और आगामी चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए।


सत्येंद्र कुमार राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की नीति और नेतृत्व में जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है, जिसे बनाए रखने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने संगठन की मजबूती पर ज़ोर देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका आने वाले चुनाव में अहम होगी।


बैठक में अरवल जिले के कई प्रमुख भाजपा नेता और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने संकल्प लिया कि वे भाजपा को बिहार में सशक्त विकल्प के रूप में प्रस्तुत करने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top