अरवल: ग्राम गद्दोपुर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को पखवाड़े के रूप में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश कुमार ने की, जबकि संचालन शिव कुमार चंद्रवंशी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन फखरपुर पंचायत के मुखिया विवेकानंद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा, बसपा नेता मनोज सिंह यादव, मंटु यादव, और रजनीश यादव उपस्थित रहे। इन सभी नेताओं ने बाबा साहब के विचारों और उनके संविधान निर्माण में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला तथा सामाजिक समरसता और समानता के संदेश को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने भाग लिया। सभी ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से जय भीम के नारों के साथ हुआ।