अरवल। शहर के श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव समिति अरवल में मंगलवार को विशेष आयोजन के दौरान 214 विधानसभा उम्मीदवार एवं भूतपूर्व सैनिक अरुण कुमार यादव का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर द स्टूडेंट क्लब के अध्यक्ष अमितेश कुमार उर्फ़ मंटू सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समिति के कार्यकर्ता ने अरुण कुमार यादव का अभिनंदन करते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की और उन्हें भविष्य की राजनीति में सफलता की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने गणेश भगवान की आराधना की और पूजा-अर्चना में भाग लिया। पूरे आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण व्याप्त रहा।
रिपोर्ट सतवीर सिंह