इस बार पंडाल इंडिया गेट थीम पर बनाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एनएच-33 सदर प्रखंड से लेकर शहीद भगत सिंह चौक तक करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में बांस से बैरिकेडिंग कर रंग-बिरंगी लाइटों और कपड़ों से शानदार सजावट की गई है।
पूजा समिति के अध्यक्ष अमितेश कुमार मंटू और सचिव संतोष कुमार ने बताया कि इस वर्ष पंडाल निर्माण पर लगभग 6 लाख रुपए की लागत आई है, वहीं भगवान गणेश की प्रतिमा गया से मंगाई गई है, जिसकी लागत 55 हजार रुपए रही। यह पूजा लगातार दसवें वर्ष मनाई जा रही है।
व्यवस्थापक गौरव चौरसिया ने जानकारी दी कि 27 अगस्त को जलभरी एवं प्रतिमा स्थापना की गई है। 29 अगस्त को बनारस से आए ब्राह्मण रोशन पुजारी के नेतृत्व में महाआरती का आयोजन होगा। 31 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जबकि 1 सितंबर को धूमधाम से प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
गणेश चतुर्थी के मौके पर अरवल शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। खासकर रात्रि में पंडाल और भगवान गणेश की प्रतिमा के दर्शन के लिए अपार भीड़ उमड़ती है।
पूजन अवसर पर अमन कुमार, गौरव चौरसिया, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, आनंद, अजय कुमार, सुनील कुमार, विवेक प्रजापति, रंजीत प्रजापति, मोनू कुमार सहित समिति के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट सतवीर सिंह