0
Translate
Home  ›  National

एलन मस्क के Grok AI पर प्राइवेसी खतरे का आरोप, यूजर्स की निजी जानकारी लीक करने का दावा — साइबर एक्सपर्ट्स ने जताई गंभीर चिंता

एलन मस्क का एआई चैटबॉट Grok AI इन दिनों विवादों में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में इंटिग्रेटेड यह चैटबॉट reportedly यूजर्स की निजी और संवेदनशील जानकारी ऑनलाइन लीक कर रहा है। हाल ही में Futurism की एक विस्तृत जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Grok किसी भी व्यक्ति—चाहे वह सेलिब्रिटी हो या आम यूजर—की निजी जानकारी बिना अनुमति के उपलब्ध करा देता है। इसमें घर का पता, फोन नंबर, ईमेल और फैमिली डिटेल्स तक शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, जब एक X यूजर ने Barstool Sports के फाउंडर डेव पोर्टनॉय का पता Grok से पूछा, तो उसने बिना किसी हिचक के सूचना साझा कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि यह जानकारी केवल पब्लिक फिगर्स तक सीमित नहीं है—ग्रो़क आम लोगों की भी निजी डिटेल्स शेयर कर रहा है, जो किसी भी हाल में सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए।

रिपोर्ट में क्या मिला?
Futurism ने फ्री वेब वर्जन पर 33 नामों से जांच की।

  • 10 लोगों के पते सही मिले
  • 7 जवाब सही थे, लेकिन उनके पते पुराने निकले
  • 4 मामलों में Grok ने ऑफिस का पता बता दिया

सबसे खतरनाक बात यह रही कि कई बार Grok ने “आंसर A” और “आंसर B” जैसे विकल्प दिए, जिनमें यूजर्स के फोन नंबर और घर के पते शामिल थे।

साइबर सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा
साइबर एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि क्रिमिनल्स इस तरह की सुविधा का गलत फायदा उठा सकते हैं। किसी का पता जानकर उनका पीछा करना, साइबर फ्रॉड, स्टॉकिंग जैसी घटनाएँ बढ़ सकती हैं। यह यूजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

मस्क के लिए बढ़ी मुश्किलें
Grok AI की यह कथित कमजोरी एलन मस्क के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह आरोप सही साबित होते हैं, तो इस एआई टूल पर प्रतिबंध लगाने तक की नौबत आ सकती है। X पर यूजर्स की प्राइवेसी पहले से विवादों में रही है, और अब Grok AI ने चिंता और बढ़ा दी है।

यह मामला एआई सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी पर नए सवाल खड़ा कर रहा है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS