0
Translate
Home  ›  Big News

अरवल पुलिस ने बैंक चोरी कांड का किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, आठ लाख पचास हजार रुपये बरामद

अरवल। अरवल पुलिस ने 20 सितंबर 2025 को बिहार ग्रामीण बैंक की काशी शाखा के कैश काउंटर से हुई बड़ी चोरी का सफल उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से कुल आठ लाख पचास हजार रुपये भी बरामद किए हैं। इस संगठित चोरी के मामले में करपी थाना कांड संख्या 180/25, दिनांक 20.09.2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 303/2 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

घटना के बाद से ही पुलिस चोरी में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसने तकनीकी जांच और खुफिया इनपुट के आधार पर अभियान चलाया। छापामारी टीम ने सतर्कता और रणनीति के साथ कार्य करते हुए राजधनी रोड, बदौनी मोड़ तथा मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर दबिश दी। अंततः तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है—

  1. सविन परसेरी, 21 वर्ष, निवासी मोतिहारी, वर्तमान पता–राजघाट नगर, बदौनी, जिला विदिशा, मध्य प्रदेश।
  2. अभिनव मोघिया, 20 वर्ष, निवासी संजान, बदौनी, मध्य प्रदेश।
  3. अनिकेत मोघिया, 19 वर्ष, निवासी शाका मोघिया, बदौनी, मध्य प्रदेश।

पुलिस के अनुसार, इन तीनों ने मिलकर बैंक कैश काउंटर से लाखों रुपये की चोरी की योजना बनाई थी और वारदात के बाद मध्य प्रदेश में जाकर छिप गए थे। एसडीपीओ के निर्देश पर गठित टीम के पुलिस पदाधिकारियों—पप्पू कुमार, नंदकिशोर पासवान, संजीव कुमार, गोविंद प्रसाद, उस्मान अंसारी और देवेंद्र कुमार सिंह—ने इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अरवल पुलिस ने बताया कि बरामद राशि ₹8,50,000 है, जो चोरी की गई रकम का एक बड़ा हिस्सा है। शेष राशि की तलाश और अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार तत्पर है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS