अरवल नहर रोड पर दुर्घटना आशंकाः डीएम ने पेड़ों की स्थिति जांचने को समिति बनाई
अरवल से मेहंदिया जाने वाली नहर रोड पर सडक के बीच में पेडों की मौजदगी से लगातार दर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हए अरवल की जिला पदाधिकारी (डीएम) अमृषा बैंस ने एक संयुक्त जांच समिति का गठन किया है।
गठित समिति को निर्देश दिया गया है कि वह संबंधित सडकों पर मौजूद पेड़ों की वास्तविक स्थिति का मौके पर जाकर विस्तत निरीक्षण करे। समिति को संभावित दुर्घटनाओं के कारणों का आकलन करते हुए जल्द से जल्द अपनी जाच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
डीएम अमृषा बैंस ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट मिलते ही नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसका उद्देश्य सड़क सरक्षा सर्नेश्चेत करना और भविष्य में किसी भी दुघेटना की संभावना को रोकना है।
जिला प्रशासन आम नागरिकों की सरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। इसी क्रम में संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है ताकि सडक मार्गों को सर्राक्षित बनाया जा सके।