0
Now view it in your language
Home  ›  National

अरवल नहर रोड पर दुर्घटना आशंकाः डीएम ने पेड़ों की स्थिति जांचने को समिति बनाई


अरवल से मेहंदिया जाने वाली नहर रोड पर सडक के बीच में पेडों की मौजदगी से लगातार दर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हए अरवल की जिला पदाधिकारी (डीएम) अमृषा बैंस ने एक संयुक्त जांच समिति का गठन किया है।

गठित समिति को निर्देश दिया गया है कि वह संबंधित सडकों पर मौजूद पेड़ों की वास्तविक स्थिति का मौके पर जाकर विस्तत निरीक्षण करे। समिति को संभावित दुर्घटनाओं के कारणों का आकलन करते हुए जल्द से जल्द अपनी जाच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

डीएम अमृषा बैंस ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट मिलते ही नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसका उद्देश्य सड़क सरक्षा सर्नेश्चेत करना और भविष्य में किसी भी दुघेटना की संभावना को रोकना है।

जिला प्रशासन आम नागरिकों की सरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। इसी क्रम में संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है ताकि सडक मार्गों को सर्राक्षित बनाया जा सके।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS