बिहार में रोजगार का नया रोडमैप: 2030 तक 1 करोड़ युवाओं को नौकरी–रोजगार देने का लक्ष्य, तीन नए विभागों का गठन
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2030 तक एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए राज्य में कौशल विकास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक विस्तार को नई गति देने की योजना तैयार की गई है।
सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीक आधारित शिक्षा दी जाए। इसी के मद्देनजर राज्य में नई नीतियां और नए विभागों का सृजन किया जा रहा है।
तीन नए विभागों के गठन का निर्देश
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अलग से तीन नए विभाग—
- युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग
- उच्च शिक्षा विभाग
- नागर विमानन विभाग
सृजित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
इन विभागों के बनने से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयासों में तेजी आएगी। खासतौर पर युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग अगले पाँच वर्षों में बड़ी संख्या में युवाओं को प्रशिक्षण और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने पर फोकस करेगा।
नए हवाई अड्डे, नई संभावनाएँ
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में कई नए एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं। भविष्य में उड़ान योजना (UDAN) के तहत कई छोटे-बड़े हवाई अड्डों का निर्माण भी प्रस्तावित है। नागर विमानन विभाग के गठन के बाद इन परियोजनाओं को गति मिलेगी, जिससे राज्य में औद्योगिक माहौल सुधरेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही राज्य के उत्पादों के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा।
एमएसएमई क्षेत्र को मजबूती
सरकार ने अलग से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय और बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम बनाने का निर्णय लिया है। इससे एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत किया जाएगा और उत्पादों की मार्केटिंग, गुणवत्ता और वितरण व्यवस्था बेहतर होगी।
प्रत्येक जिले में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना की जाएगी ताकि युवाओं को उद्योगों से संबंधित कौशल विकसित करने का मौका मिले और वे रोजगार योग्य बन सकें।
युवाओं के भविष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध—सीएम नीतीश
सीएम ने अपने X पोस्ट में कहा, “बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम के गठन से कृषि, पशुपालन, बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योग, लघु एवं कुटीर उद्योग जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राज्य सरकार युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी और रोजगार देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने कहा कि बिहार के युवा दक्ष और आत्मनिर्भर बनें—इसी लक्ष्य के साथ सरकार लगातार नई योजनाओं पर काम कर रही है।
राज्य में रोजगार आधारित नीतियों के इस नए ढांचे से आने वाले वर्षों में बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी और स्वरोजगार दोनों के अवसर मिलने की उम्मीद है।