0
Translate
Home  ›  National

अरवल नगर परिषद वार्ड 16 में पेभर ब्लॉक निर्माण से जनता में खुशी, वर्षों पुरानी समस्या का हुआ समाधान


अरवल। नगर परिषद अरवल के वार्ड नंबर 16 अंतर्गत शाही मोहल्ला में मुस्ताक शाह के घर के पास पेभर ब्लॉक लगाने का कार्य पूर्ण होते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वर्षों से लंबित इस मांग के पूरा होने के बाद मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में इस रास्ते पर कीचड़, फिसलन और जलजमाव की गंभीर समस्या रहती थी। हालात ऐसे हो जाते थे कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता था। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब पेभर ब्लॉक लगने के बाद लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी और बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।

पेभर ब्लॉक निर्माण के बाद मोहल्ले में खुशी और संतोष का माहौल है। मोहल्लेवासियों ने कहा कि इस कार्य के लिए उन्होंने काफी लंबे समय तक इंतजार किया, लेकिन अब जाकर उनकी मांग पूरी हुई है। लोगों ने इस विकास कार्य के लिए नगर परिषद पार्षद नुरैन जौहर के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनका दिल से धन्यवाद किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कार्य को धरातल पर उतारने में पार्षद नुरैन जौहर के साथ-साथ समाजसेवी मोहम्मद शाहनवाज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिनके प्रयास से यह समस्या संबंधित विभाग तक पहुंची और समाधान संभव हो सका।

मौके पर मौजूद पार्षद नुरैन जौहर ने बताया कि वार्ड नंबर 16 में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार वार्ड के विभिन्न हिस्सों में पेभर ब्लॉक और पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य आगे भी कराया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।

स्थानीय जनता ने उम्मीद जताई है कि इसी तरह आगे भी वार्ड में विकास कार्य होते रहेंगे और बुनियादी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS