0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

जन वितरण प्रणाली दुकानदार को 30 हजार मानदेय के लिए शाहीन ने बिहार सरकार से मांग की

"समस्तीपुर। विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों पर विगत दिनों पटना में आंदोलन क"


समस्तीपुर। विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों पर विगत दिनों पटना में आंदोलन के दौरान किए गये पुलिस लाठीचार्ज की तीव्र निंदा की है। राजद विधायक ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को 30,000 का मासिक मानदेय, कमीशन वृद्धि, अनुकंपा पर आश्रितों को दुकान का अधिकार देने, अनाज मापतौल शुल्क से मुक्ति और साप्ताहिक व अन्य अवकाश देने की मांग बिहार सरकार से की है। उन्होंने डीलर मार्जिन मनी में वृद्धि और गोदाम से दुकान तक अनाज पहुंचाने का खर्च सरकार द्वारा वहन करने की मांग भी सरकार से की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पुलिस दमन के सहारे लोकतांत्रिक ढंग से किए जा रहे आंदोलन को कुचलने की कुचेष्टा किया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, निराशाजनक तथा निंदनीय पहलू है। राष्ट्रीय जनता दल लाठीचार्च की तीव्र निंदा करती है।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS