कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक बार फिर हिंसक मोड़ आ गया है। रूस ने सोमवार देर रात यूक्रेन पर भीषण हवाई हमला करते हुए करीब 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं। यह अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक माना जा रहा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि रूस ने कीव समेत 8 जिलों में रिहायशी इलाकों, वाहन, गोदाम, कार्यालय और अन्य गैर-आवासीय इमारतों को निशाना बनाया। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं।
किस जगह हुए हमले:
राजधानी कीव में कई रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा।
ओडेसा, खारकीव, और दनीप्रो जैसे बड़े शहरों में भी धमाकों की आवाजें सुनी गईं।
कई जगहों पर आग लगने और इमारतों के गिरने की खबरें हैं।
जेलेंस्की ने क्या कहा?
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर नागरिक ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील करते हुए कहा,
> "यह हमला यूक्रेनी नागरिकों के मनोबल को तोड़ने की एक और कोशिश है, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं।"
रूस की तरफ से चुप्पी:
रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह हमला यूक्रेन के हालिया सैन्य अभियानों के जवाब में किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया:
इस हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय यूनियन के कई नेताओं ने रूस की निंदा की है। अमेरिका ने भी हमले को "निंदनीय" बताया और यूक्रेन के साथ खड़े होने की बात दोहराई।
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब युद्ध दो वर्षों से अधिक समय से जारी है और शांति की उम्मीदें लगातार कमजोर हो रही हैं। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और बढ़ सकता है।