अरवल जिले के इंज़ोर पंचायत अंतर्गत ग्राम कलंदरा निवासी अली इमाम साहब का हाल ही में निधन हो गया। वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पुराने व समर्पित कार्यकर्ता रहे थे। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मिट्टी मंजिल (अंतिम संस्कार) के मौके पर सांसद प्रतिनिधि व श्रीमती उर्मिला देवी फाउंडेशन के अध्यक्ष राजू रंजन पासवान जी भी पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को ढांढस बंधाया।
राजू रंजन पासवान ने कहा कि अली इमाम साहब न सिर्फ एक समर्पित कार्यकर्ता थे, बल्कि समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
गांव के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।