0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल प्रखंड के विभिन्न गांवों में डीएम के समक्ष 7 फरवरी को किसानों का विशाल धरना के लिए प्रचार-प्रसार किया गया

"भाकपा माले के युवा नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में 7 फरवरी को डीएम के समक्ष किसानों का विशाल धरना आयोजित किया जाएगा।"

उद्योग के नाम पर परशुरामपुर कलेर एवं सोनवर्षा के किसानों की ज़मीन से बेदखल करने की साजिश मुर्दाबाद: नीतीश कुमार


भाकपा माले के युवा नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में 7 फरवरी को डीएम के समक्ष किसानों का विशाल धरना आयोजित किया जाएगा। इस धरने के लिए अरवल प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क एवं प्रचार-प्रसार किया गया, जिसमें प्रसादी इंग्लिश, नोनिया विगहा, फखरपुर, हसनपूरा भादसी, मोथा, प्यारचक, बैदराबाद होते हुए अरवल बाजार में किसानों के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया गया।


प्रचार प्रसार के दौरान भाकपा माले नेता यशवंत कुमार यादव ने कहा कि कलेर प्रखंड के परशुरामपुर गांव में लगभग डेढ़ सौ परिवारों को 1955 में भूदान यज्ञ कमेटी द्वारा दी गई ज़मीन को उद्योग के नाम पर हड़पने की साजिश की जा रही है। इस ज़मीन से 500 परिवारों का जीवन-यापन होता है और यहाँ पर सरकार द्वारा किसानों के लिए ट्यूबवेल और पम्प सेट भी मुहैया कराया गया था। उद्योग के नाम पर किसानों की ज़मीन छीने जाने का यह प्रयास बंद किया जाए।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS