0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल में इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारी, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में ब्रीफिंग

"अरवल: जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्वांतिक) परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु"

अरवल में इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारी, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में ब्रीफिंग
RTI BIHAR NEWS 

अरवल: जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्वांतिक) परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग आयोजित की गई। इस ब्रीफिंग में संबंधित कंघ्राीक्षकों, दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सघन गश्ती करने तथा परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दिशा-निर्देश दिए गए।


परीक्षा 1 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2025 तक आयोजित होगी। प्रथम पाली परीक्षा 9:30 पूर्वाह्न से 12:45 अपराह्न तक और द्वितीय पाली 2:00 अपराह्न से 5:15 अपराह्न तक निर्धारित है। जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और प्रत्येक केंद्र पर 25 परीक्षार्थियों पर एक निरीक्षक की नियुक्ति की गई है।


परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना होगा। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और जूते-मोजे पहनकर प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा। सभी निरीक्षकों और कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा और बिना पहचान पत्र के किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं जैसे पीने का पानी, उचित लाइटिंग, बेंच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, दीवार घड़ी, और वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं की फ्रिस्किंग भी अनिवार्य रूप से की जाएगी।


सभी संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि वे अपने कर्तव्यों का समय से निर्वहन करें और परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराएं। परीक्षा के दौरान किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की 24x7 मॉनिटरिंग की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 06337-229494, 228191, 28008 तथा व्हाट्सएप नंबर 8235230617 है।


इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क अधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS