0
Now view it in your language
Home  ›  Sports

हार्दिक पंड्या के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड, T20I में रचा नया इतिहास

भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। पंड्या अब T20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ उन्होंने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है।

अब तक हार्दिक पंड्या T20I क्रिकेट में 1939 रन बना चुके हैं और साथ ही 100 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। यह कारनामा अब तक सिर्फ कुछ चुनिंदा विदेशी ऑलराउंडर्स—जैसे शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा—ही कर पाए थे।

खास बात यह है कि ये सभी खिलाड़ी स्पिन ऑलराउंडर हैं, जबकि हार्दिक पंड्या पहले फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। इससे उनकी उपयोगिता और टीम इंडिया में उनकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।

क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर हार्दिक की इस उपलब्धि को लेकर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
👉 हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS