IPL 2026 Mini Auction: ऑलराउंडर्स पर होगी पैसों की बारिश, ग्रीन बन सकते हैं सबसे महंगे खिलाड़ी
नई दिल्ली। आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी मंगलवार को अबू धाबी में होने जा रही है और इस बार सबसे बड़ा फोकस ऑलराउंडर्स पर रहने वाला है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को लेकर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच जबरदस्त बोली युद्ध देखने को मिल सकता है।
कोलकाता के पास सबसे बड़ा पर्स 64.30 करोड़ रुपये का है, जबकि चेन्नई 43.40 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमें टीम संतुलन को मजबूत करने के लिए आक्रामक रणनीति अपना सकती हैं।
ग्रीन, वेंकटेश और लिविंगस्टोन पर नजर
कैमरन ग्रीन के अलावा भारत के वेंकटेश अय्यर और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी मोटी रकम हासिल करने की दौड़ में हैं। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स की डिमांड हमेशा ज्यादा रहती है और यही वजह है कि ग्रीन, वेंकटेश अय्यर और जेसन होल्डर 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ नीलामी की अगुआई करेंगे।
ग्रीन का आईपीएल रिकॉर्ड भले ही औसत रहा हो (29 मैच, 704 रन, 16 विकेट), लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी होने के कारण उनकी मांग बनी हुई है। चर्चा है कि उनकी बोली 24 करोड़ के पार जा सकती है, हालांकि नियमों के अनुसार मिनी नीलामी में विदेशी खिलाड़ी की अधिकतम सैलरी 18 करोड़ ही होगी।
वेंकटेश अय्यर के लिए चुनौती
वेंकटेश अय्यर के लिए पिछला सीजन चुनौतीपूर्ण रहा था, जब वह 23.75 करोड़ की कीमत को सही साबित नहीं कर पाए। इस बार मिनी नीलामी में RTM कार्ड नहीं होने के कारण KKR को उन्हें वापस लाने के लिए सटीक रणनीति बनानी होगी।
अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी दांव
नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी। पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, प्रशांत वीर और मुकुल चौधरी जैसे खिलाड़ी कम बेस प्राइस के चलते कई टीमों के लिए आकर्षण बन सकते हैं। चेन्नई द्वारा रिलीज किए गए मथीशा पथिराना पर लखनऊ सुपर जायंट्स आक्रामक बोली लगा सकती है।
2 करोड़ बेस प्राइस वाले बड़े नाम
- कैमरन ग्रीन
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क
- डेवोन कॉनवे
- डेविड मिलर
- वेंकटेश अय्यर
- रवि बिश्नोई
किसके पास कितना पर्स
- कोलकाता नाइट राइडर्स – 64.3 करोड़
- चेन्नई सुपर किंग्स – 43.4 करोड़
- सनराइजर्स हैदराबाद – 25.5 करोड़
- लखनऊ सुपर जायंट्स – 22.95 करोड़
- दिल्ली कैपिटल्स – 21.8 करोड़
- आरसीबी – 16.4 करोड़
- राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़
- गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़
- पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़
- मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़
👉 कुल मिलाकर, IPL 2026 की मिनी नीलामी में ऑलराउंडर्स पर रिकॉर्डतोड़ बोली और बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं, जिससे क्रिकेट फैंस की धड़कनें तेज होना तय है।