अरवल में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर
अरवल। सुशासन सप्ताह 2025 के अंतर्गत जिले में ‘प्रशासन गांव की ओर’ राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक देशभर में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अरवल जिले में भी जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस के मार्गदर्शन में विभिन्न पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करना, सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना तथा शासन को सीधे जन-जन तक पहुंचाना है। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर को दुला छपरा पंचायत में अभियान की शुरुआत हुई। इसके बाद 20 दिसंबर को प्रखंड कलेर अंतर्गत सकरी पंचायत, 22 दिसंबर को करपी प्रखंड के मुरारी पंचायत, 23 दिसंबर को कुर्था प्रखंड के अहमरपुर हरना पंचायत तथा 24 दिसंबर को सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के माली पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बैंकिंग सेवाएं, नया खाता खोलना, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं, नल-जल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान भारत कार्ड, UDID कार्ड, बाल संरक्षण योजनाओं सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं।
दुला छपरा पंचायत में पहले दिन आयोजित शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। लोगों ने विभिन्न विभागों से संपर्क कर अपनी समस्याओं से जुड़े आवेदन दिए और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने पंचायत एवं प्रखंड में आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।