0
Translate
Home  ›  National

बिहार राजनीति: जदयू मुख्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत, नेताओं की लंबी लाइन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों ग्रहण की सदस्यता

पटना। बिहार चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मंगलवार को अपने मुख्यालय में पहली बड़ी बैठक आयोजित की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के नए सदस्यता अभियान की शुरुआत की और मंच पर ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने राजनीतिक माहौल को सुर्खियों में ला दिया। नेताओं की लंबी लाइन सीएम के हाथों सदस्यता ग्रहण करने के लिए लगी रही, जिसमें वरिष्ठ नेताओं से लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारी भी शामिल थे।

सीएम नीतीश ने खुद ग्रहण की सदस्यता

बैठक की शुरुआत में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदस्यता ग्रहण कराई। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने संजय झा को सदस्यता दिलाई। इस परंपरा के आदान-प्रदान के बाद जैसे ही मंच खुला, सदस्यता लेने की होड़ शुरू हो गई। वरिष्ठ नेता जैसे नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के हाथों सदस्यता ग्रहण की। मंच पर ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ के नारों की गूंज लगातार सुनाई देती रही।

सीएम के हाथों सदस्यता लेने की वजह

पार्टी के अंदरूनी नियमों के अनुसार सदस्यता का कार्यकाल एक या दो वर्ष का होता है, जिसके बाद इसे नवीनीकृत करना जरूरी होता है। लेकिन इस बार नेताओं ने इसे सिर्फ नवीनीकरण के रूप में नहीं देखा। वे चाहते थे कि उन्हें सीधे मुख्यमंत्री के हाथों सदस्यता मिले, ताकि संगठन में उनकी उपस्थिति और राजनीतिक प्रभाव मजबूत दिखाई दे।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने पर बधाई

इस मौके पर एक और खुशी का क्षण भी देखने को मिला। संजय झा ने नीतीश कुमार को पार्टी की ओर से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में नाम दर्ज होने पर शुभकामनाएं दी। घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खुशी जाहिर की।

जदयू के इस नए सदस्यता अभियान से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS