0
Translate
Home  ›  Business

अमेरिकी लेखक रॉबर्ट कियोसाकी की चेतावनी: “अलविदा अमेरिकी डॉलर”, क्रिप्टो और सोना-चांदी में निवेश की सलाह; ब्रिक्स करेंसी पर बढ़ा भ्रम

नई दिल्ली। रिच डैड पुअर डैड के मशहूर लेखक और अमेरिकी निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर अमेरिकी डॉलर के भविष्य को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि डॉलर की वैल्यू तेजी से घट सकती है, इसलिए निवेशकों को तुरंत क्रिप्टोकरेंसी और सोना-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करना चाहिए। कियोसाकी लंबे समय से अमेरिकी वित्तीय सिस्टम की कमजोरी का दावा करते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने वही आशंका दोहराई है।

ब्रिक्स की ‘गोल्ड-सपोर्टेड करेंसी’ का दावा
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कियोसाकी ने कहा कि ब्रिक्स देशों—ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका—ने कथित रूप से एक “गोल्ड-समर्थित यूनिट” की घोषणा कर दी है। उन्होंने लिखा– “अलविदा अमेरिकी डॉलर! ब्रिक्स की नई मुद्रा से डॉलर का सफाया हो जाएगा।”
उनका मानना है कि डॉलर रखने वाले बचतकर्ता सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। साथ ही उन्होंने सोना, चांदी, बिटकॉइन और ईथर को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प बताया।

लेकिन हकीकत कुछ और… कोई नई करेंसी लॉन्च नहीं हुई
कियोसाकी के दावे के विपरीत, किसी भी ब्रिक्स देश ने अब तक आधिकारिक रूप से कोई गोल्ड-सपोर्टेड करेंसी लॉन्च नहीं की है। कई सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ कहा है कि निकट भविष्य में ऐसी किसी मुद्रा की शुरुआत की योजना नहीं है।
हालांकि ब्रिक्स देशों में सोने आधारित भुगतान प्रणाली को लेकर रिसर्च और राजनीतिक चर्चा जारी है, लेकिन यह सिर्फ एक विचार स्तर पर है। इसके सामने लिक्विडिटी, समन्वय, तकनीकी ढांचा और अलग-अलग अर्थव्यवस्थाओं के बीच एकीकृत प्लेटफॉर्म जैसी बड़ी चुनौतियाँ हैं।

पुतिन के हाथ में ‘ब्रिक्स बैंकनोट’ की तस्वीर ने बढ़ाई थीं अटकलें
2024 के कजान शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक प्रोटोटाइप ब्रिक्स नोट पकड़े तस्वीर सामने आई थी। इससे दुनिया भर में अटकलें तेज हो गईं कि ब्रिक्स जल्द ही अपनी करेंसी लॉन्च करने वाला है।
लेकिन बाद में पुतिन और अन्य अधिकारियों ने साफ किया कि वह नोट प्रतीकात्मक था और किसी नई मुद्रा का संकेत नहीं था। पुतिन ने कहा—
“हम डॉलर को खत्म नहीं कर रहे, लेकिन अगर वे हमें इसे उपयोग नहीं करने देंगे तो हमें विकल्प तलाशने होंगे।”

कियोसाकी की निवेश सलाह पर बढ़ते सवाल
कियोसाकी अक्सर अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बड़े पतन की भविष्यवाणियाँ करते रहते हैं। हाल के दिनों में वह चांदी को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प बताते रहे हैं और क्रिप्टो को ग्‍लोबल अनिश्चितता के बीच “मूल्य का भंडार” करार देते हैं।
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को किसी भी प्रकार के दावों पर भरोसा करने से पहले आधिकारिक घोषणाओं पर ही ध्यान देना चाहिए।

कुल मिलाकर, कियोसाकी की नई चेतावनी ने एक बार फिर डॉलर के भविष्य और वैश्विक करेंसी सिस्टम पर बहस को तेज कर दिया है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS