0
Translate
Home  ›  National

जहानाबाद में जमीनी विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

जहानाबाद। जिले के भेलावर थाना क्षेत्र के रामदानी गांव में शनिवार को पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला होने की घटना सामने आई। यह हमला उस समय हुआ जब पुलिस जमीनी विवाद सुलझाने और स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची थी। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुए इस हमले से अफरा-तफरी मच गई और पुलिसकर्मियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

घटना का कारण और स्थिति

डायल 112 को सूचना मिली थी कि धान काटने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हैं। विवाद बढ़ता जा रहा था, जिसके बाद पुलिस दो वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष जिस जमीन पर धान काट रहे थे, उस पर अपना-अपना दावा ठोक रहे थे। पुलिस ने स्थिति को शांत कराने के लिए दोनों पक्षों से कागजात दिखाने के लिए कहा।

जैसे ही एक पक्ष कागजात दिखाने लगा, दूसरा पक्ष भड़क उठा और अचानक पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पुलिसकर्मियों को इधर-उधर भागना पड़ा। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और पुलिस वाहन को भी गंभीर नुकसान हुआ।

पुलिस ने की कार्रवाई

हमले के तुरंत बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा है, जिसकी तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला संगठित और अचानक किया गया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि बाकी हमलावरों की पहचान की जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जमीनी विवाद सुलझाने गई टीम पर हमला गंभीर अपराध है। सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS