0
Now view it in your language
Home  ›  National

अरवल में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, डीएम अमृषा बैंस ने दिए सख्त निर्देश


अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती अमृषा बैंस की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुर्था विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री पप्पू कुमार वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पीएचईडी, राजस्व एवं भवन निर्माण विभाग से जुड़े मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और जमीनी स्तर पर उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा। डीएम ने सभी विभागों को अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर दिया।

जमीन विवादों के शीघ्र और न्यायोचित निपटारे को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया, ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिल सके। साथ ही सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीएचईडी विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं की समीक्षा करते हुए निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, लंबित शिकायतों के शीघ्र समाधान तथा जर्जर विद्युत संरचनाओं के सुधार का आदेश दिया गया। भवन निर्माण विभाग को निर्माणाधीन सरकारी भवनों और अन्य परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

माननीय विधायक श्री पप्पू कुमार वर्मा ने विभागीय समन्वय पर बल देते हुए कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शैलेश कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS