0
Translate
Home  ›  National

सुधीर कुमार और उनके परिवार का सफल उपचार, डॉक्टर विनीत कुमार रंजन एवं विज्ञांता हेल्थकेयर की टीम का सराहनीय प्रयास

अरवल। जिले के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी, बस स्टैंड दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष और सुधीर लस्सी दुकान के संचालक सुधीर कुमार का जटिल नाक फ्रैक्चर का ऑपरेशन विज्ञांता हेल्थकेयर, अरवल में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। यह ऑपरेशन डॉ. विनीत कुमार रंजन एवं उनकी विशेषज्ञ टीम के अथक प्रयास का परिणाम रहा। दुर्घटना में घायल सुधीर कुमार के पुत्र अंशु कुमार के पैर का ऑपरेशन भी सफल रहा है। फिलहाल अंशु को गंभीर मस्तिष्क चोट और पैर फ्रैक्चर के कारण अस्पताल में निरंतर निगरानी में रखा गया है।

घटना कुछ दिन पूर्व की है जब सुधीर कुमार अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे। खभैनी मोड़ के पास कैनाल नहर रोड पर उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुधीर कुमार, उनके तीनों पुत्र और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि सभी पर तुरंत उपचार का दबाव था, लेकिन भगवान की कृपा और समय पर चिकित्सकीय सहायता के कारण पूरा परिवार सुरक्षित है और अब इलाजरत है।

डॉक्टरों ने बताया कि सुधीर कुमार का नाक फ्रैक्चर काफी जटिल था, लेकिन टीमवर्क के साथ ऑपरेशन सफल रहा। वहीं अंशु की स्थिति में भी लगातार सुधार हो रहा है। परिवार के अन्य सदस्य भी अब खतरे से बाहर हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने विज्ञांता हेल्थकेयर अरवल की टीम और विशेष रूप से डॉ. विनीत कुमार रंजन के समर्पित प्रयास की सराहना की है। सुधीर कुमार के शुभचिंतकों तथा शहरवासियों ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। परिवार के स्वास्थ्य में तेज सुधार राहत देने वाली खबर है, जिससे पूरे क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS